देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए बदलापुर से काँवरियों का जत्था देवघर हुआ रवाना- Chakradoot

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के सुल्तानपुर (तखागंज) से बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को दर्जनों काँवरियों का जत्था श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। 
इस दौरान बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि तखागंज कांवरिया संघ के नेतृत्व में हम लोग विगत कई वर्षों से पवित्र श्रावण मास में बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करते है। बीते दो साल से कोरोना महामारी के कारण काँवर यात्रा बंद था जिसके पुन: चालू होने पर काँवरियों मे काफी हर्ष है। 
हम लोग सुल्तानगंज से जल भरकर 108 किमी पदयात्रा कर देवघर पहुचेंगे, जहाँ बाबा का जलाभिषेक करेंगे। बाबा धाम जा रहे जत्थे में बृजमोहन गुप्ता, राजनाथ निगम, शनि निगम, सत्यम गुप्ता, लाला गुप्ता, रमेश गुप्ता, संतोष शर्मा ( लप्सू), ऋतिक गुप्ता, आयुष, गिरिजेश निगम आदि रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ