जौनपुर: जनान्दोलन के दूसरे दिन भी रोटरी क्लब ने किया पौधरोपण

जौनपुर। रोटरी क्लब ने सरकार द्वारा आहूत पौधरोपण जनांदोलन में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बुधवार को लगातार दूसरे दिन वृहद पौधरोपण व संरक्षण का कार्यक्रम नगर के सीहीपुर में 100 से भी ज्यादा छायादार व शोभाकर प्रजाति के पौधों को लगाकर किया। 
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार या स्वयंसेवी संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, अपितु यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गये पौधरोपण अभियान में प्रत्येक नागरिक को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करके इस जनांदोलन को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। 
इसी क्रम में जनांदोलन के तीसरे दिन यानी गुरूवार को प्रत्येक रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा अपनी सुविधानुसार कम से कम दो पौधों का रोपण किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि यदि हम पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज नहीं सचेत हुए तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक भयावह परिदृश्य छोड़कर जाएंगे। इस सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि पर्यावरण क्षरण की वजह बढ़ते तापमान के कारण वैश्विक स्तर पर अन्न व जल संकट उत्पन्न हो जाएगा। 
कार्यक्रम संयोजक नवीन सिंह ने कहा कि आज के दौर में रोटरी क्लब जैसी तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं को स्वयं आगे बढ़कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए पर्यावरण संरक्षण व जल संचयन पर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए और इस धरा को हरियाली से आच्छादित करने का सफल प्रयास करना चाहिए।
 इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, कृष्ण कुमार मिश्र, श्याम वर्मा, ज्ञान प्रकाश तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव सुजीत अग्रहरि ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ