जौनपुर: नेहरू युवा केन्द्र के नेतृत्व में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

जौनपुर। बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर नेहरू युवा केन्द्र के तरफ से जपपद चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवको के बीच रक्तदान को लेकर बेहद उत्सुकता देखने को मिला। शिविर में लगभग बीस लोगो ने रक्तदान करके रक्त के लिए किसी के जीवन की ज्योति ना बुझे ऐसे विचार के साथ संकल्पित हुए। 
कार्यक्रम संयोजक एनवाईवी प्रभात शर्मा 'मोनू' ने कहा कि अपने खून को किसी के रगो में बहने का यही एक बेहतरीन मौका है किसी के जिस्म में जिंदा रहने का देश के नागरिक होने के नाते हम सभी का ये कर्तव्य बनता है। 
इस मौके पर शिवम मौर्य, अमित तिवारी, अजित मिश्र, महेश दूबे, रिशु सिंह, आकास मोदनवाल व कई अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे। कार्यक्रम सह संयोजक शशांक दूबे व सत्यम चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

www.chakradoot.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ