उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित होकर योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में सभी ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक स्थानों पर योगा का प्लान कर ले। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान व लेखपालों को योग अभ्यास के लिए प्रोत्साहित करें।
जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के सभी पीएचसी, सीएचसी और हेल्थ वैलनेस सेंटर पर योग का अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में योग के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का निदान संभव है। अतः सभी को योग से जोड़ें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि योग करते समय की फोटो आयुष कवच ऐप पर अपलोड करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, जिला विकास अधिकारी बी०बी० सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पंचायत राज अधिकारी, पतंजलि योग योगा ट्रेनर अचल हरिमूर्ति, सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ