Jaunpur News: भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव नहीं रहीं, उमड़ा जनसैलाब

  • राज्यमंत्री, विधायक, पूर्व चेयरमैन सहित तमाम हस्तियों ने दी विदाई
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती किरन श्रीवास्तव की बीती रात हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर नगर के मियांपुर के न्यू कालोनी में स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार नगर से सटे राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके पति राकेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दी। 
परिजनों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से श्रीमती श्रीवास्तव बीमार चल रही थीं कि बीती रात को अचानक अधिक तबियत बिगड़ गयी। परिजन नगर के एक निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि श्रीमती श्रीवास्तव भाजपा से काफी दिनों से जुड़ी रहीं एवं पिछले नगर पालिका परिषद के चुनाव में चेयरमैन की प्रत्याशी भी रहीं। इसके अलावा कायस्थ महासभा के अलावा तमाम धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी रहीं। वह अपने पीछे पति राकेश श्रीवास्तव सहित दो पुत्र शिवम श्रीवास्तव एवं अमन श्रीवास्तव को छोड़ गयीं। 
उनके निधन की जानकारी होने पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, आजमगढ़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि हनी श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल, राज्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी ब्रह्मेश शुक्ला, राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, सोम वर्मा, समाजसेवी निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, जय आनन्द, राजकुमार सिंह, संजय अस्थाना, डा. मधुकर तिवारी, फूलचन्द्र यादव, शम्भू सिंह, संजय श्रीवास्तव, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह, केके त्रिपाठी, डा. कमलेश निषाद सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि ने नम आंखों से श्रीमती श्रीवास्तव को अंतिम विदाई दिया।
घर से निकली शवयात्रा ओलन्दगंज स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माला-फूल चढ़ाकर उन्हें विदाई दिया। इसके बाद शवयात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुये राम घाट पहुंचा जहां पूरे सम्मान के साथ श्रीमती श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Jaunpur News: संत रामसुभीख प्रजापति की मनायी गयी जयंती
Ad

Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ