News: जेसीआई जौनपुर ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया नव वर्ष

जौनपुर। नव वर्ष के प्रथम दिन जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन पर नव वर्ष का प्रथम दिन मनाया गया जहां जेसीआई जौनपुर की तरफ से दिव्यांग बच्चों के लिये स्वेटर, जैकेट और आवश्यक पठन सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के सभी सदस्यों ने बच्चों को एक-एक गुलाब का फूल देकर नव वर्ष की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने ट्रस्ट के संचालक राजेश जी को उनके अथक प्रयत्न की बधाई दिया। पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ ने कहा कि नव वर्ष पर संस्था द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बच्चों से कहा कि हम यहां प्यार बांटने आये हैं। पूर्व अध्यक्ष केके जायसवाल ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। रंजीत सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर 15 जैकेट का वितरण किया और बधाई दिया।
इस कार्यक्रम में दिलीप सिंह, सर्वेश जायसवाल, प्रदीप सिंह, दिलीप जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, अजय नाथ जायसवाल, शरद साहू, मीनू श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, बबिता जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में राजेश जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया।

Jaunpur News: संत रामसुभीख प्रजापति की मनायी गयी जयंती
Ad

Ad

Ad

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ