जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने त्रिलोचन से भाऊपुर तक के नहर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि नहर सफाई का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि सफाई कार्य से आवागमन में लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े इस लिए सड़क पर मिट्टी न रखे। मजदूर बढ़ाते हुए समय के भीतर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर जेई एस के रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
वही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा त्रिलोचन बाजार से भाऊपुर तक पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाई जा रही सड़क का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सडक खुदवाकर सड़क की गुणवत्ता की जांच जिलाधिकारी द्वारा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क निर्माण कार्य में जो भी मटेरियल प्रयोग किए जा रहे हो, उच्च गुणवत्ता के हो। उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए 20 दिसंबर 2021 तक सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इस अवसर पर जेई ए.के. सोनकर, सुनील गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ