Jaunpur News: जिलाधिकारी ने जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

  • मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के दिये निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरूवार को स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति जानने के लिये जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमएस अनिल कुमार शर्मा को निर्देश दिया कि जिला अस्पताल के बाहर कैम्प लगाकर कोविड का टीका लगायें। अस्पताल के हाल में लगे टीवी को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। 
विशेष प्रयोगशाला में जाकर किये गये टेस्टों के संबंध के जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रजिस्ट्रेशन कक्ष, टीबी वार्ड, चेस्ट वार्ड एवं ओपीडी वार्ड का विस्तार से निरीक्षण किया और मरीजों से बातकर सम्बंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। महिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड के निरीक्षण के दौरान सीएमएस महिला को निर्देश दिया कि मौसम बदल रहे हैं जिससे नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान रखा जाए। डा. संदीप से पोस्ट कोविड के मरीजों के संबंध में जानकारी ली। डा. संदीप द्वारा बताया गया कि अभी तक कोई केस नहीं आया है।
जिला महिला चिकित्सालय के ओपीडी के निरीक्षण के दौरान डा. शोभना दुबे से पूछा कि उनके द्वारा आज कितने मरीज देखे गये हैं, जिस पर उन्होंने बताया कि 24 मरीज देखे गये हैं। इस दौरान गर्भवती महिला शाहिबा परवीन से जानकारी लिया कि उनके द्वारा आयरन की गोली, टीकाकरण समय से कराया गया है कि नहीं। सीएमएस महिला को निर्देशित किया कि आशा एवं एएनएम की ट्रेनिंग कराई जाए जिसमें उन्हें एएनसी कार्ड भरने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा फार्मासिस्ट अतुल शर्मा को निर्देश दिया गया कि बच्चों के जन्म के उपरांत ही जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत कर दिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मरीजों एवं तीमारदारों से अपील किया कि वे मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ