जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना (महिला शाखा) मंडल तीन (जेसीआई इंडिया) ने अपनी स्थायी परियोजना जो विशेष तौर पर दिव्यांग बच्चों के लिए बनाई गई है, का शुभारंभ विश्व दिव्यंगजन दिवस पर किया। इस दौरान संस्था ने जिले भर के दिव्यांग बच्चों में विद्यालय से सम्बन्धित सहित खाद्य सामग्री का वितरण जिलाधिकारी मनीष वर्मा की पत्नी डा. अंकिता के हाथों वितरित करवाकर किया।
इसी स्थायी परियोजना के अंतर्गत महिला शाखा ने रविवार को हर्षिता दिव्यांग इंटरनेशनल स्कूल बक्सा के दिव्यांग बच्चों में पुनः विद्यालय से संबंधित सामग्री व खाद्य सामग्री वितरित किया। यह स्थायी परियोजना सत्र 2022 की नव चयनित अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव की एक पहल है जिसके तहत वे वर्ष भर इन बच्चों की जरूरतों को पूरा करके उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करेंगी।
नवचयनित अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये दिव्यांग बच्चे वह कर सकते हैं जो एक सामान्य इन्सान नहीं कर सकता। उन्होंने स्टीफन हाकिंग्स जी का उदाहरण देकर अपनी बात को प्रकट करते हुये बच्चों को उत्साहवर्धन किया।
इन अवसर पर नवचयनित सचिव ममता गुप्ता, नवचयनित कोषाध्यक्ष संगीता सेठ, संस्था संस्थापक मेघना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, मधु गुप्ता, सरला माहेश्वरी, सारिका सेठ सहित अन्य लोगों की उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ