- किसानों पर बर्बरता की हद पार कर दी भाजपा सरकारः ऋषि यादव
धर्मापुर, जौनपुर। लखीमपुर खीरी में गत दिवस हुये नरसंहार को लेकर स्थानीय क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में स्थित समाजवादी कुटिया के बच्चों ने कुटिया के संचालक ऋषि यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान बच्चों ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नरसंहार करने वाले आरोपी के खिलाफ सजा की मांग किया। इस मौके पर समाजवादी कुटिया के संचालक श्री यादव ने कहा कि किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ विगत 10 माह से किसान आंदोलनरत हैं।
सरकार उनके शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक ढंग से चलाए जा रहे आंदोलन को कुचलने का हर संभव प्रयास कर रही है जो शर्मनाक है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों की गाड़ी से कुचलकर हत्या करा दी गई। विरोध पिछले 10 महीनों से हो रहा है।
सरकार साजिश के तहत किसानों पर बर्बरता की हद पार कर रही है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। तानाशाही सरकार किसानों की दुश्मन है। कैंडिल मार्च निकालकर समाजवादी कुटिया के बच्चों ने मृतकों के आत्मा को शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। कार्यक्रम का समापन कुटिया के शिक्षक श्री चंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजवादी कुटिया के बच्चे सहित शुभम, लाल साहब के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ