जौनपुर। पितृ विसर्जन पर कायस्थ कल्याण समिति की ओर से सिपाह चौराहे पर भोजन पैकेट गरीब परिवारों, मजदूरों, जरुरतमंदों में भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अशोक अस्थाना ने कहा कि कायस्थ समाज निरंतर समाज की सेवा शिक्षा के रूप में सहायता के रूप में करती आई है और करती रहेगी। शासकीय अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि समिति द्वारा कार्यक्रम के साथ ही पितरों को नमन करने के दिन ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति को बधाई दिया। अनिल अस्थाना ने कहा कि समिति हमेशा जरूरतमंदों की मदद करती रहती है।
युवा अध्यक्ष गणतंत्र श्रीवास्तव नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांतों पर कार्य करता है। इस अवसर पर समाजसेवी मनीष श्रीवास्तव बच्चा, विजय श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, मनीष श्रीवास्तव पत्रकार, अनिल, राजेश, सुरेश, बच्चा, गौतम यादव, शकील, मनीष गुप्ता के साथ न्यू कादम्बरी संस्था के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों व सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया।
0 टिप्पणियाँ