- मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्रकारों ने डीएम को सौंपा
जौनपुर। इलेक्ट्रानिक मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन ने लखीमपुर में शहीद हुए पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिलाधिकारी मनीष वर्मा को दिये ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हादसे में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को एक सरकारी नौकरी एवं 45 लाख रुपया मुआवजा देने के लिए एक पत्रक प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया तथा हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई, ताकि भविष्य में पत्रकारों के साथ ऐसी पुनरावृति न हो।
पत्रक सौंपने वालों में अध्यक्ष देवेन्द्र खरे, शब्बीर हैदर, मनीष श्रीवास्तव, रियाजुल हक, असलम खान, तामीर हसन, अरुण यादव, मो. हारून, अनवर हुसैन, अविनाश कश्यप, अहमद हसन आदि पत्रकार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ