News: पिछड़े जाग न जायं, इसलिये जातीय गणना नहीं करा रही भाजपाः राम सुन्दर

  • सपा के अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उमड़ा सैलाब
जौनपुर। नगर पालिका टाउन हाल के मैदान पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद के मुख्य सचेतक रामसुन्दर दास ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों की गणना नहीं कराना चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि इससे पिछड़े जाग जाएंगे और वह अपना हक और सम्मान मांगेंगे। समाजवादी पार्टी चाहती है कि पिछड़ों की गिनती हो जाय लेकिन भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना नहीं कराना चाहती है। 
पिछड़े और दलितों की यह सबसे बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं किया। किसानों की आय दुगनी नहीं हुई। लैपटाप नहीं बांटा। बिजली महंगी कर दी। डीजल, पेट्रोल खाद, बीज, महंगा हो गया। किसानों की आय पहले से कम हो गई है। अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि भाजपा झूठा प्रचार कर रही है। उसने कोई काम नहीं किया है। यही प्रचार ही उनका विकास है। सरकार ने बजट में गड्ढा मुक्त के लिए बहुत पैसे लिए लेकिन सड़कें आज भी गड्ढों से भरी हुई है। 
सम्मेलन में पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, राज नरायन बिन्द, अरशद खां, डा. जितेन्द्र यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, संजय सरोज, राकेश मौर्या, श्रवण जयसवाल, शकील अहमद, पूनम मौर्या, दीपचंद राम, श्याम नरायन बिन्द, सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष शरफराज खां, मनोज मौर्या, भानु प्रताप मौर्या, अमित यादव, मालती निषाद, आरिफ हबीब, समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव, अनवारुल हक, कमालुद्दीन अंसारी, रमेश साहनी, शबनम नाज, हीरालाल विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सुमन यादव, उषा यादव, चंदन सरोज, मुकेश यादव, जेपी यादव आदि सपाजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ