यूपीएससी की 27 जून को होनी वाली सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा स्थगित- Chakradoot

नयी दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर जून में होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा बृहस्पतिवार को स्थगित कर दी। 
अब यह परीक्षा 10 अक्तूबर को होगी। आयोग हर साल तीन चरणों-प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चुने जाते हैं। 
Demo Pic
यूपीएससी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है जो 27 जून 2021 को होनी थी। अब यह परीक्षा 10 अक्तूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ