लायंस परिवार का जनसहायतार्थ ठण्डा पानी आरओ प्लाण्ट शुरू- Chakradoot

  • अतिशीघ्र अन्य प्लाण्ट्स भी शुरू हो जायेंगेः डा. क्षितिज शर्मा
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा परमानेंट प्याऊ शिविर (ठंडा पानी आरओ प्लांट) रामजानकी मंदिर स्टेशन रोड अहियापुर पर लगाया गया जिससे जिला अस्पताल व भंडारी रेलवे स्टेशन आने-जाने वालों को आसानी से शुद्ध ठंडा पानी पीने को मिल सके। 
इस प्लांट का शुभारम्भ गुरूवार को मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा व वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीएस उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डा. क्षितिज शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन की मंडल कम्युनिटी ग्रांट से मण्डल में 12 परमानेंट प्याऊ ठंडा पानी आरओ प्लांट लगना है जिसके अन्तर्गत पहला प्लांट आज से शुरू हुआ है।
अतिशीघ्र अन्य प्लांट्स भी शुरू हो जायेंगे। इसी क्रम में डा. वीएस उपाध्याय ने बताया कि कोरोना वायरस से घबराये नहीं। यदि कोई भी समस्या हो तो मोबाइल पर बात कर परामर्श ले सकतें हैं। लायन्स क्लब जौनपुर के सहयोग से 1 मई को ही तीन आक्सीजन कोंसेंट्रेटर भी बुक कराया गया है जो अगले दो-तीन दिन में आ जायेगा। 
इस आक्सीजन कोंसेंट्रेटर को भी शीघ्र ही जनसहायतार्थ शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर सोशल डिसटेंसिंग के साथ संयोजक सोमेश्वर केसरवानी, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव अनिल गुप्ता, गोपीचंद साहू मौजूद रहे। इसके अलावा क्लब के शेष सदस्य आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराये।

Advertisement

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ