अहमदाबाद। आज सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाला मैच रद्द कर दिया गया।
जिसका कारण KKR टीएम के दो खिलाड़ी Corona Positive मिले हैं। KKR के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) और संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना काल के दौरान BCCI ने मजबूत बायो बबल का हवाला दिया था। जिसके तहत अब तक 29 मैच सफलतापूर्वक कराये गये। वहीं 03 मई सोमवार को अहमदाबाद में खेले जाने वाला 30वां मैच रद्द हो गया।
जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के बाहर से आने वाले खाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बबल में रह रहे खिलाड़ियों को सिर्फ होटल में मिलने वाला खाना ही खाना होगा।
कोरोना काल में आईपीएल के आयोजन पर सवाल उठ रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी IPL से हट चुके हैं। वहीं BCCI ने साफ कहा था कि आईपीएल जारी रहेगा। BCCI ने कहा था कि खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ