पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर विशिष्ट जनों ने दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। खुटहन विकासखंड क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर बाजार निवासी एवं सपा के पूर्व विधायक पारस राम रजक की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को विशिष्ट जनों ने श्रद्धांजलि दी। जौनपुर सदर के सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा व सपा सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद ने कहा कि पूर्व विधायक का जीवन क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने दलित, पिछड़े सहित हर वर्ग के लिए जीवन जिया। पूर्व मंत्री ललई ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि समाज हित में पूर्व विधायक द्वारा किए गए कार्य एवं जन सेवा के प्रति उनके समर्पण सदैव अविस्मरणीय रहेंगे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। आत्मा की शांति व परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विधायक के पैतृक निवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए गणमान्य नागरिकों एवं स्थानीय लोगों का सिलसिला जारी है। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, चेयरमैन धनंजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, डॉ. पंकज सिंह, बासुपुर के प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
0 टिप्पणियाँ