जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने 31 दिसंबर की रात में नव वर्ष अभिनंदन के शानदार कार्यक्रम का आयोजन मंगलम लान, मियांपुर में किया। जिसमें सीमा चक्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनेक प्रकार के गेम, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मध्य रात्रि 12:00 बजे नए साल का स्वागत केक काटकर एवं गीत संगीत नृत्य के साथ किया गया।
जेसीआई जौनपुर के ऊर्जावान अध्यक्ष अंजनी प्रजापति एवं चेयरपर्सन सीमा चक्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। जैसे जंप आन कलर में शानवी जायसवाल विनर एवं धैर्य जायसवाल रनर रहे। मिस्टर परफेक्ट गेम में डॉ. संदीप पांडे विनर एवं संतोष अग्रहरि रनर रहे। लव टेस्ट गेम में आशुतोष जायसवाल विनर एवं राजकुमार जायसवाल रनर बने। सिंगिंग प्रतियोगिता में आदित्य विक्रम विनर रहे। पंक्चुअलिटी अवार्ड नए सदस्य अरुण यादव एवं ज्योति यादव को दिया गया। सभी पूर्व अध्यक्ष एवं साथ में आए कपल को भी सरप्राइज गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डा० संदीप पांडे एवं संजय गुप्ता ने जहां अपनी गीतों से समा बाॅधा ,वही सभी लोगों ने विभिन्न गीतों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में शानवी एवं सागरिका का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का संचालन अजय नाथ एवं सतीश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप सिंह-नीतू सिंह एवं ताहिर कादरी सोनू ने सभी लोगों का आभार जताया।
इस अवसर पर मंडल अधिकारी डा. संदीप-कंचन पांडे, पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण-सोनी जायसवाल, आलोक-अनीता सेठ, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष क्रमशः आशुतोष-प्रीति जायसवाल, संजय-वन्दना गुप्ता, रत्नेश-नीतू गुप्ता, दिलीप-अर्चना सिंह जी, धर्मेंद्र सेठ, संस्था के सदस्य संतोष अग्रहरि मेडिकल,अजय नाथ- श्रध्दा जायसवाल, राज- श्रुति साहू, राजकुमार-प्रीति जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, अरुण -ज्योति यादव, सौरभ आर्या, रमेश श्रीवास्तव, नागेन्द्र प्रसाद, फोटोग्राफर राजेश विश्वकर्मा, म्यूजिशियन गोविंदा मिश्रा की टीम एवं गणमान्य लोग अपने-अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में अंत तक मौजूद रहे। अंत में संस्था सचिव सतीश एवं सुधा जायसवाल ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


0 टिप्पणियाँ