वाराणसी: हिन्द कान्वेंट एनुअल स्पोर्ट्स मीट में दिखी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की झलक

वाराणसी: हिन्द कान्वेंट एनुअल स्पोर्ट्स मीट में दिखी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की झलक
  • महेशपुर स्थित हिन्द कान्वेंट स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई एनुअल स्पोर्ट्स मीट

पवन चक्रवाल
वाराणसी। जीटी रोड महेशपुर स्थित हिन्द कान्वेंट स्कूल के मैदान पर रविवार को आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025-26 के भव्य आयोजन में देश की विविधता और एकता की अनूठी तस्वीर देखने को मिली।बच्चों द्वारा खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह से पूरा वातावरण उत्साह, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना से सराबोर हो उठा। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे पूरे जोश, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरे। हर कार्यक्रम रोमांच से भरपूर रहा और सैकड़ों दर्शकों को सच्चे हुनर का साक्षी बनाता रहा। बच्चे विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और प्रांतों से जुड़े हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की भावना को जीवंत कर रहे थे।मैदान पर बच्चों की सुविधा, सुरक्षा और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट, टेबल टेनिस,कबड्डी, योग, बैटमिंटन, स्किपिंग रोप, हैंडबॉल इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं के कौशल, मेहनत और प्रतिस्पर्धी भावना ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल, वाराणसी जिले के मिशन शक्ति प्रभारी रंजना उपाध्याय, मंडुवाडीह थाने की मिशन शक्ति प्रभारी खुशबू सिंह, प्रदेश सचिव अभिषेक यादव, जिलाध्यक्ष रघुवर दास विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल ने कहा कि हिन्द कान्वेंट स्कूल द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाले एनुअल स्पोर्ट्स मीट से न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच प्रदान किया जाता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, आपसी सौहार्द और राष्ट्रीय एकजुटता का भी मजबूत संदेश दिया जाता है। यह आयोजन सचमुच बच्चों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और भविष्य के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को गढ़ने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित होगा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं हिन्द कान्वेंट स्कूल के निदेशक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।खेल में हार जीत तो लगी रहती है, सच्चा खिलाड़ी वही है जो खेल को खिलाड़ी भावना से खेले। खेल से स्वस्थ शरीर ही नहीं स्वच्छ मानसिकता का विकास होता है। प्रतिस्पर्धा में शामिल खिलाड़ियों को हमेशा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी से सीख मिलती है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल प्रदेश महासचिव नरेंद्र शर्मा, मिशन शक्ति की जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, मंडुवाडीह थाने की मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक खुशबू सिंह, मड़ौली चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह, मंडुवाडीह चौकी प्रभारी राहुल कुमार सिंह, गंगापुर चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव, रोहनिया थाने के उप निरीक्षक श्रीमती निरुपमा यादव, पार्षद राजेश कन्नौजिया, बबलू मौर्य,  प्रधानाचार्य स्मिता शर्मा, अरविंद शर्मा, प्रदेश सचिव अभिषेक यादव, जिलाध्यक्ष रघुवर दास विश्वकर्मा, कौशल कुमार मौर्य, सुनील कुमार मौर्य, सीताराम पटेल, राजेश कुमार, अनिल विश्वकर्मा, रवि प्रकाश वर्मा, क्षितिज कुमार सिंह, राजेंद्र वर्मा, राजनाथ खरवार, लाल बहादुर प्रजापति, प्रेमचंद पटेल आदि लोग उपस्थित थे।
Tapasya Raj Physiotherapy Orthopedic Centre in Jaunpur  | (24x7) Available Home Visit Tapasya Raj Physiotherapy Orthopedic Centre in Jaunpur  DR. S.K. PRAJAPATI DPT (Physiotherapist) State Medical Faculty Lucknow Mob.: 7860648195, 8090217290, 7408380706

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ