करौंदीकला, सुल्तानपुर। राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सिंह 'वत्स' शनिवार की देर शाम प्रसिद्ध एवं पौराणिक तीर्थ स्थल विजेथुआ महावीरन में आयोजित विजेथुआ महोत्सव में शामिल हुए।
वीरेन्द्र सिंह वत्स ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कथा आयोजक विवेक तिवारी ने राज्य सूचना आयुक्त और समाजसेवी विजय सिंह का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि हनुमान जी निश्चल भक्ति की मिसाल हैं जो माता सीता और प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। बजरंग बली भक्ति, त्याग, सेवा, संघर्ष और समर्पण भाव कूट-कूट कर उनके अंदर भरे हैं। अपने इन्हीं गुणों के कारण उन्होंने आठ सिद्धियां और नौ निधियाँ अर्जित कीं। इन्हीं गुणों के कारण वह सृष्टि की सारी सकारात्मक शक्तियों के समुच्चय बन गए। अपनी नई पीढ़ी से मेरा यही अनुरोध है कि आप सभी भक्ति, त्याग, सेवा, संघर्ष और समर्पण के मार्ग को अपनाएं। एक दिन आप भी सफलता और शौर्य का कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
उन्होंने कहा कि विजेथुआ महावीरन धाम तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए वह सतत प्रयासरत रहेंगे। अभी कुछ काम शुरू हो रहे हैं। विश्वास है कि महावीर बजरंग बली मुझे आगे भी अपनी सेवा का अवसर प्रदान करेंगे। कहा कि विजेथुआ के लोगों का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और विश्वास है कि आगे भी मिलता रहेगा।
उन्होंने महोत्सव के आयोजक सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक एवं समाजसेवी विवेक तिवारी के प्रयासों को सराहा। कहा कि विजेथुआ महावीरन धाम की ब्रांडिंग के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं।

.jpeg)
.jpeg)


0 टिप्पणियाँ