- सीताराम सिंह शिक्षण सेवा संस्थान त्रिकौलिया में छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प
खुटहन, जौनपुर। सीताराम सिंह शिक्षण सेवा संस्थान त्रिकौलिया (शिवनगर) में शनिवार को सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने धूम्रपान से मुक्त होने का संकल्प लिया। बच्चों ने आम जनमानस को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता का संदेश दिया।
विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने बच्चों को धूम्रपान निषेध के लिए शपथ दिलाई। बच्चों ने नशे के दुष्प्रभाव को समझा और साथ-ही-साथ उन्होंने यह शपथ भी ली कि वह अपने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रबंधक ने कहा कि नशा मानव जीवन के लिए एक सामाजिक दुष्परिणाम है जो दीमक की तरह धीरे-धीरे हमारे जीवन को नष्ट कर देता है। यह हमारे समाज की एक जटिल समस्या बन चुकी है। यह दिन-प्रतिदिन और गहरी होती जा रही है। यह न केवल एक व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। नशा, चाहे वह शराब, सिगरेट, ड्रग्स, या डिजिटल नशा हो, व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बर्बाद करता है। यह समस्या समाज के हर वर्ग में देखी जा सकती है, गांव हो या शहर कोई अछूता नहीं है।



0 टिप्पणियाँ