लाखों लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र है सुइथाकला का देवी धाम बसौली
सुइथाकला। जनपद के पश्चिमी छोर पर स्थित विकासखंड क्षेत्र का शीतला माता का मंदिर देवी धाम बसौली क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए आस्था, श्रद्धा एवं भक्ति का केंद्र है। यहां नवरात्रि प्रथम दिन से पहले रविवार को मंदिर में साफ- सफाई, रंगाई- पुताई, भव्य सजावट, लाइट डेकोरेशन, बिजली बल्ब के झालर से सजाया जा रहा है। नवरात्रि के प्रथम दिन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. रमेश तिवारी ने बताया कि मंदिर की तैयारी अंतिम चरण में है। मंदिर को भव्य और सुंदर रूप देने के लिए इसे आकर्षक विद्युत बल्ब की झालर से सजाया जा रहा है। इस मंदिर से 14 कोस परिक्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि माता रानी के चरणों में क्षेत्र के लोगों की अगाध श्रद्धा है। जो भी भक्त निष्काम भाव से इनके मंदिर की चौखट पर मत्था टेकता है मां उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए परिसर में करीब 15 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर निगरानी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ