जौनपुर। संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के तहत स्वामी प्रसाद मौर्य जनपद जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार भेलारा सुल्तानपुर, शाहगंज ,खुटहन, बटाऊवीर, बदलापुर, गौरा बाद शाहपुर, तेजी बाजार, मछलीशहर, केराकत, जौनपुर दौरा कर अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। अडानी को आडे हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के संसाधनों को पूँजी पतियो के हवाले कर दे रहे हैं। जिससे देश को फिर से गुलामी की ओर बढ़ने को मजबूर कर रहे हैं। शिक्षा रोजगार महंगायी, भ्रष्टाचार मुद्दे पर जोरदार भाजपा सरकार को घेरा। जगह जगह कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत किया। स्वागत की कड़ी में जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा के खुटहन बाजार में बड़ी संख्या में नौजवान कार्यकर्ताओं विनोद मौर्य, संजय मौर्य, सचिन मौर्य, श्री प्रकाश, फुलचंद मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य जी को तथागत बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। बदलापुर में राम लखन मौर्य की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूलो की माला पहनाकर स्वामी प्रसाद जी का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ