जौनपुर। शिक्षक दिवस पर इनरव्हील क्लब ऑफ जौनपुर सिराज-ए-हिन्द भावपूर्ण शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज को दिशा देने वाले शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित किया गया।
क्लब की ओर से शिक्षकों को उनकी निःस्वार्थ सेवा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र शॉल भेंट किये गये। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने शिक्षकों को ज्ञान और संस्कारों का सच्चा मार्गदर्शक बताते हुए उनके योगदान की सराहना किया।
इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि “एक शिक्षक आशा जगाता है, कल्पना को साकार करवाता है और जीवन भर सीखने का भाव उत्पन्न करता है।” इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष शोभा सिंह सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ