जौनपुर। सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष रामजी जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन महामंत्री छोटे लाल सिंह ने किया। संरक्षकद्वय जय प्रकाश मिश्र एवं राकेशकान्त पाण्डेय की देख—रेख में हुई बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 11 सितम्बर दिन गुरूवार को प्रात: 11 बजे से होगी। उक्त बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में होगी जहां अगली कार्यकारिणी हेतु विचार—विमर्श किया जायेगा। इस मौके पर सम्पादक डा. ब्रजेश यदुवंशी, शम्भूनाथ सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, विरेन्द्र गुप्ता, अरविन्द पटेल, डा. नौशाद अली सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर महेन्द्र प्रजापति, मो. रउफ, लालजीत डेमोस, अनिल गौतम, अमित शुक्ला, सूरज साहू, शुभांशू जायसवाल सहित तमाम सम्पादक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ