जौनपुर: पत्रकार संजीव चौरसिया की बेटी काशिका ने विद्यालय में किया टॉप

Kashika, daughter of Jaunpur journalist Sanjeev Chaurasia, topped the school
  • भविष्य में डॉक्टर बनकर काशिका करना चाहती है जनसेवा
जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा काशिका चौरसिया ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस शानदार सफलता के साथ ही काशिका ने अपने स्कूल में टॉप किया है और क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

  • परिवार में खुशी की लहर
सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें काशिका की इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही विद्यालय, परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने भी उनकी सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
  • काशिका बनना चाहती है डॉक्टर
जौनपुर: पत्रकार संजीव चौरसिया की बेटी काशिका ने विद्यालय में किया टॉप

काशिका के पिता संजीव चौरसिया पत्रकार हैं जबकि माता माया चौरसिया समर्पित शिक्षिका हैं। एक शिक्षित और सुसंस्कारित परिवार से आने वाली काशिका शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं। उनकी यह सफलता न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन का भी साकार रूप है। काशिका की भविष्य की योजना भी स्पष्ट और प्रेरणादायक है। वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उनका कहना है कि वे मानवता की सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य मानती हैं और इसी दिशा में निरंतर मेहनत कर रही हैं।
  • नियमित पढ़ाई, अनुशासन और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है: काशिका
काशिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और ईश्वर की कृपा को देते हुए कहा कि “नियमित पढ़ाई, अनुशासन और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है।” उन्होंने आने वाले छात्रों को भी लगन और समर्पण के साथ पढ़ाई करने की सलाह दिया।
जौनपुर: पत्रकार संजीव चौरसिया की बेटी काशिका ने विद्यालय में किया टॉप
  • प्रधानाचार्या सहित शुभचिंतकों ने दी बधाई
काशिका की इस उपलब्धि से प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता अस्थाना ने शुभकामनाएँ दीं तो चेयरमैन डॉ. नोमान खान ने विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद अदीब कमाल, मोहम्मद मुज़मिल, शोएब कलाम, नरजिस फातिमा, राम बचन यादव, मोहम्मद सलीम, आमिर हुसैन, मोहम्मद रिजवान खान आदि ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा विद्यालय बेहद गौरवान्वित है। साथ ही आशा जताई कि भविष्य में भी छात्र-छात्राएं इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे। यह उपलब्धि न केवल काशिका के परिवार के लिये, बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है। समाज में ऐसे होनहार बच्चों की सफलता निश्चित ही औरों को भी प्रेरित करती है।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ