Sadbhavna Club Jaunpur के ईद मिलन समारोह में गूंजा भाईचारे का पैग़ाम- Chakradoot

The message of brotherhood resonated in the Eid Milan function of Sadbhavna Club Jaunpur - Chakradoot

जौनपुर। सद्भावना क्लब द्वारा सब्ज़ी मंडी भगत सिंह पार्क के पास हाल में रविवार को भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे, प्रेम और सांस्कृतिक एकता को प्रोत्साहित करना था। 
समारोह की अध्यक्षता मोहम्मद रज़ा खान ने की। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार हमें एक-दूसरे के करीब लाता है और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। हमें इस अवसर को मिलकर मनाना चाहिए और आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाना चाहिए। सह सचिव हर्ष माहेश्वरी ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। 
कोषाध्यक्ष विवेकानंद मौर्या, श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष देव मंगल, इलेक्ट्रिनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद हसनैन कमर दीपू, पूर्व अध्यक्ष सद एम. पी. बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव, नर्सिंग अवतार, श्रवण साहू, आशीष साहू ने भी अपने विचार रखे। संचालन निवर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने किया। 
इस अवसर पर चंद्रेश मौर्या, डॉ. राशिद खान, अमित गुप्ता, हाजी सैय्यद फ़रोग, नागेंद्र यादव, शोएब कलाम, रविकांत जायसवाल, राहुल साहू, सय्यद मोहम्मद अब्बास, असगर मेंहदी, सरदार हुसैन बबलू, सैय्यद हसन सईद, मोहम्मद अहमद बाबू, मोहम्मद ज़फर, रेयाज़ अहमद, सैफ अली, साजिद हुसैन, फरमान हैदर, मोहम्मद फरहान, सलमान हैदर, शमशाद हुसैन, अब्बास, लारेब मोहम्मद आसिम, शारीब हुसैन, शादाब हुसैन, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद अफान आदि लोग उपस्थित थे।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ