जौनपुर: तेजस जायसवाल ने पुन: परिवार का नाम किया रोशन- Chakradoot

बीते कई वर्षों से वह टाप—3 में बनाते चले आ रहे स्थान

Jaunpur Tejas Jaiswal once again brought glory to the family - Chakradoot

जौनपुर। पिछले कई वर्षों से अपने कक्षा में टाप—3 में अनवरत स्थान बनाये रखने वाले तेजस जायसवाल ने इस बार भी अव्वल आकर परिवार का नाम रोशन कर दिया। बता दें कि नगर के हरिहर इण्टरनेशनल स्कूल परमानतपुर निकट मैहर माता मन्दिर के कक्षा 5 के छात्र तेजस जायसवाल ने अपने कक्षा में टाप—3 में स्थान बनाया। बता दें कि इसके पहले कई वर्षों से वह अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आता रहा है। 

मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित अंक पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य वन्दना सिंह ने तेजस को अंक प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया। इस अवसर पर संस्थापक/प्रबन्धक/सचिव डा. ओम प्रकाश सिंह, पवन प्रकाश सिंह, मधुलिका सिंह, अमित प्रकाश सिंह, अतुल प्रकाश सिंह, छाया सिंह, सरोज सिंह, जगदीश जी, श्वेता जी, शिवम जी सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिका, स्टाफकर्मी, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ