जौनपुर: माइक्रोटेक इण्टरनेशनल स्कूल में उत्कृष्ट अंक पाने वाले बच्चे पुरस्कृत- Chakradoot

Children who got excellent marks in Jaunpur Microtech International School were rewarded- Chakradoot

जौनपुर। माइक्रोटेक इण्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक अंक पत्र वितरण समारोह मंगलवार को हुआ जहां छात्र-छात्राओं को प्रगति रिपोर्ट के आधार पर सम्मानित किया गया। स्कूल के टापर्स को स्टडी टेबल, मेडल्स दिया गया। मुख्य अतिथि उमाशंकर यादव ग्राम प्रधान बगथरी, रणधीर सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, माधुरी जी ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। तत्पश्चात मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गौरव श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

 इसी क्रम में संस्था के निदेशक डॉ पंकज राजहंस ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। विद्यालय के नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किये गये। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक नीरज राजहंस ने कहा "शिक्षा ही वह माध्यम है जो हर विद्यार्थी को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचा सकता है। 

मेहनत और अनुशासन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों में सर्वोत्तम अंक पाने वाले को स्टडी टेबल, कक्षा में नियमित आने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। डॉ राजहंस ने अपने अध्यापकों व अध्यापिकाओं को भी पुरस्कार प्रदान कर उनके मनोबल को बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक नीरज राजहंस ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि "हर विद्यार्थी में विशेष प्रतिभा होती है, जरूरत उसे पहचानकर आगे बढ़ाने की है।विद्यालय सदैव छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्व रहेगा।

 इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं जिनमें नृत्य, गीत, कविता पाठ और लघु नाटिका शामिल रहीं। इन कार्यक्रमों में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस समारोह में अभिभावकों ने भी भाग लिया और विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना किया। इस अवसर पर शुभम श्रीवास्तव, राकेश कुमार, उद्यम बहादुर सिंह, शिवांगी सिंह, उजाला, मुस्कान सिंह, प्रिया राय, सीमा चौहान, सीमा यादव, रिंकी यादव, शाहिन परविन, दर्शना राय, अंतिम जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ