नवीन शोरूम का उद्घाटन आज, डायमंड व सिल्वर मेकिंग चार्ज पर 100 प्रतिशत व 50 प्रतिशत की भारी छूट
जौनपुर। ग्राहकों के विश्वास पर बीते 27 वर्षों से खरा उतरने वाला श्री बालाजी ज्वैलर्स सोमवार को अपने नवीन प्रतिष्ठान शहर के नखास ओलंदगंज (राज भवन के सामने) स्थित शोरूम का उद्घाटन फर्म के अधिष्ठाता आलोक सेठ ने फीता काटकर किया। अमन सेठ ने बताया कि हम अपने प्रतिष्ठान के माध्यम से आभूषणों की शुद्धता पर ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरते आए हैं। हमे विश्वास है कि ग्राहकों का यह स्नेह एवं प्यार आगे भी मिलता रहेगा।
उन्होंने बताया कि हमारे यहां देश-विदेश के सर्वोत्तम कारीगरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट डिजाइन में ब्राण्डेड सोने चाँदी और डायमंड की फैंसी ज्वेलरी के साथ सोने चाँदी के सिक्के, कुन्दन, रत्न, उपरत्न एवं मूर्ति उपलब्ध है। शादी-विवाह के शुभ अवसर पर आर्डर देने पर 18, 20 एवं 22 कैरेट के मन पंसद आभूषण तैयार मिलते हैं। इसी के साथ सोने के जेवरों पर मेकिंग चार्ज मंत्र 649 प्रति ग्राम से लिया जा रहा है।
ग्राहकों की सुविधा का खाश ध्यान रखते हुए प्रत्येक डायमंड आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर पूरे सौ प्रतिशत की छूट रखी गयी है। शुद्धता और विश्वास अब आपके और पास की तर्ज पर हमारे प्रतिष्ठान से कोई भी आभूषण खरीदने वाला ग्राहक कही भी उसकी जांच करा सकता है। शुद्धता ही हमारी कसौटी है।
लोक लुभावन वादों से परहेज करते हैं। यही कारण है कि हमारे यहां अन्य जनपद के लोग भी खरीदारी करने आते हैं। हमे उम्मीद है कि पिछले 27 वर्षों से ग्राहकों का जो प्यार स्नेह एवं आशीर्वाद मिलता आया है वह आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर शुभम सेठ, अमन सेठ, ऋषभ सेठ, ऋषभ शर्मा, अनीता, राजेश पंडित समेत तमाम संभ्रातजन मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ