जौनपुर: सरस्वती विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न- Chakradoot

Jaunpur Saraswati Vidya Senior Secondary School's annual function concluded - Chakradoot jaunpurnews, jaunpur news portal, jaunpur portal, avpnews24, aapkiummid

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के बैंकर्स कालोनी अयोध्या मार्ग पर स्थित प्रो. राजेंद्र प्रसाद सिंह (रज्जू भैया) सरस्वती विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ जहां छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव रहे जिन्होंने विद्यालय की छात्र-छात्राओं के अनुशासन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा किया।
मुख्य अतिथि ने कहा, “इस विद्यालय में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मैं बच्चों के लिए कबड्डी खेल की सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराऊंगा। साथ ही शौचालय निर्माण की मांग को भी पूरा करूंगा।” उनकी इस घोषणा पर अभिभावकों ने तालियों के साथ उत्साहपूर्वक आभार व्यक्त किया। मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर ने शिक्षा के महत्व और विद्यालय पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रेरक उपस्थिति के रूप में भारतीय शिक्षा समिति की प्रदेश निरीक्षक कंचन सिंह, अध्यक्ष अजीत सिंह, हरिवंश सिंह विभाग प्रचारक जौनपुर और पूर्व सांसद ने भी विद्यालय की छात्राओं के प्रदर्शन और अनुशासन की सराहना किया।
Jaunpur Saraswati Vidya Senior Secondary School's annual function concluded - Chakradoot jaunpurnews, jaunpur news portal, jaunpur portal, avpnews24, aapkiummid

छात्राओं की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कार्यक्रम में छात्राओं ने कथक नृत्य, “आरंभ है प्रचंड” और “चौधरी नगाड़े संग ढोल बाजे” जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। दहेज प्रथा पर आधारित नाटक ने सभी को भावुक कर दिया और दहेज न लेने का संदेश दिया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया जिन्होंने तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय परिवार का सम्मान और आभार
विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हृदय नारायण तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर आजमगढ़ ने किया। विद्यालय प्रबन्धक ओम प्रकाश जायसवाल, अध्यक्ष जवाहर दिनेश जायसवाल, अनिल मोदनवाल, हनुमान प्रसाद अग्रहरी, श्रीराम आचार्य, प्रदीप जायसवाल, अजय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सोंधी ब्लाक प्रमुख सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज करायी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के प्रतीक सिंह, शिखा सिंह, स्वाति शर्मा, आकांक्षा, प्रतिभा, श्वेता यादव, प्राची, अरुण मिश्रा, तेज बहादुर वर्मा, अनूप पाण्डेय, दीपक चौहान, विनोद शास्त्री, सुनील ओझा, नरेंद्र सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

अभिभावकों की प्रतिक्रिया
उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव की प्रशंसा करते हुये बच्चों के प्रदर्शन को प्रेरणादायक बताया। यह आयोजन न केवल विद्यालय की शैक्षिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक जागरूकता और अनुशासन के संदेश को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ