जौनपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष मानिक चन्द्र सेठ ने नवनियुक्त जिला शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) लाल बहादुर पाल को सम्मानित किया। इस दौरान श्री सेठ ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुये कहा कि श्री पाल सरल एवं सहज स्वभाव के अधिवक्ता हैं जिनको वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता होने का लम्बा अनुभव प्राप्त है। इस दौरान अधिवक्ताओं के बीच वनवासी कल्याण आश्रम की चर्चा करते हुये बताया गया कि वनवासी बन्धुओं को शिक्षित करने के लिये पूरे देश में नि:शुल्क छात्रावास चल रहे हैं। उनके सुखद परिणाम भी मिल रहे हैं, क्योंकि उनके अन्दर जागृति आयी है। इस अवसर पर संगठन से जुड़े तमाम लोगों के अलावा कई अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ