जौनपुर: एमएलसी, डीएम, सीडीओ ने बच्चों की प्रभातफेरी को किया रवाना- Chakradoot

Jaunpur MLC, DM, CDO flagged off children's Prabhatpheri - Chakradoot

जौनपुर। भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर जी जयंती को लेकर जनपद में 14 से 28 अप्रैल तक ’हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ की टैगलाइन के अंतर्गत उत्साह के रूप में मनाया गया। ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘ के अन्तर्गत भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती पर 14 से 28 अप्रैल पखवाड़ा तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रम/समारोह के समापन पर कलेक्ट्रेट परिसर से प्रभातफेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी को सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। रैली में परिषदीय विद्यालय के0जी0वी0बी0 एवं इंटरमीडिएट के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विधान परिषद सदस्य एवं जिलाधिकारी ने बाबा साहब से सम्बन्धित नारों का उद्घोष करवाकर उपस्थित सभी को जोश से लबरेज कर दिया। प्रभातफेरी का समापन अम्बेडकर तिराहे पर बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ जिसके बाद एमएलसी ने ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सरकार की मंशानुरुप बाबा साहब के आदर्शों, समाज में हुए बदलाव तथा संविधान की भावना के बारे में बताया गया। साथ ही कहा कि ग्राम, ब्लॉक, विकास खंड, तहसील सहित बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के विभिन्न विद्यालयों में इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और बाबा साहब के विचारों को आत्मसात किया गया।

जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित बच्चों सहित अन्य को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया कि किस प्रकार बाबा साहब ने शिक्षा के बल पर समाज में आमूल-चूल परिवर्तन लाया तथा भारत जैसे लोकतांत्रिक एवं विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों वाले देश में सबसे बड़े संविधान की रचना किया। रैली में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबष्ट, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के एसआरजी, शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ