जौनपुर: जिला शासकीय अधिवक्ता का खिलाड़ियों ने किया जोरदार स्वागत- Chakradoot

Players gave a rousing welcome to Jaunpur District Government Advocate - Chakradoot

जौनपुर। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी व जिला बास्केटबाल संघ के सचिव लाल बहादुर पाल का खिलाड़ियों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि श्री पाल सरल व सहज स्वभाव के अधिवक्ता होने के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता होने का अनुभव है। 
तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ स्टेडियम में रविवार को बास्केटबाल के खिलाड़ियों माल्यार्पण कर स्वागत किया। वरिष्ठ खिलाड़ी व अधिवक्ता वीरभद्र सिंह, अधिवक्ता जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डा. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि श्री पाल की इस जिम्मेदारी से हम खिलाड़ी गौरवान्वित हैं। इनके नेतृत्व में सरकारी मामलों में पैरवी अधिक प्रभावी ढंग से होगी और न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी। स्वागत करने वालों में डा. सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह, रहमतुल्ला, सीपी सिंह, महिला कोच प्रियंका सिंह, पत्रकार अमित सिंह डब्बू, राम अवतार गुप्त, अनिकेत सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. राजेश सिंह ने किया।
The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ