सुइथाकला, जौनपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला के पांच बच्चों ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम जनपद में रोशन किया है। इस सफलता से विद्यालय परिवार बच्चों और उनके अभिभावकों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है। विदित हो कि पिछले साल विद्यालय से 12 बच्चों ने इसी परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। क्षेत्र वासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव ने बच्चों की इस सफलता का श्रेय शिक्षकों और बच्चों के कठिन परिश्रम को दिया है ।संजय सिंह, त्रिवेणी बिंद,अनिल कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रागिनी सिंह एवं अंकित कुमार आदि शिक्षकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। विगत दो वर्षों से विद्यालय जिले में प्रथम और प्रदेश में 11वां स्थान प्राप्त किया था। अब तक इस विद्यालय से 80 से अधिक बच्चों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सरकार की इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ