जौनपुर: लायन्स क्लब मेन ने किया फूलों की होली का आयोजन- Chakradoot

जौनपुर: लायन्स क्लब मेन ने किया फूलों की होली का आयोजन- Chakradoot
  • गजल, गीत, भजनों पर जमकर झूमे लोग
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने होली मिलन समारोह मछरहट्टा में किया जहां शामे ग़ज़ल गीत संगीत कार्यक्रम भी हुआ। ग़ज़ल, भजन, गीत, कविता आदि के साथ लोक गीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा। कार्यक्रम में जहां शैली गगन ने अपने बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया, वहीं मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में लोगों के बीच होली गीत गाते हुए अन्य लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। गायक पंकज सिन्हा की मखमली आवाज ने कई गीत व ग़ज़ल गाकर सभी को मंत्र—मुग्ध करते हुए झूमने व नाचने के लिए मजबूर कर दिया।

इसके पहले संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद कोषाध्यक्ष रामकुमार साहू, संयोजक माया टंडन, ममता उपाध्याय, विवेक सेठ मोनू, विशाल साहू ने अतिथियों को अंगवस्त्रम पहनाकर व गुलाब की पंखुड़ियां डालकर सम्मान किया। इस दौरान फूलों की होली खेली गई जहां लोगों ने एक—दूसरे के गले लगकर बधाई दिया।

  • होली का त्योहार एकता अखंडता भाईचारा प्रेम सौहार्द का पर्व है: दिनेश टंडन


दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि होली का त्योहार एकता अखंडता भाईचारा प्रेम सौहार्द का पर्व है। इस तरह के होली मिलन समारोह के आयोजन से परस्पर आपसी स्नेह भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है। 

डा अजीत कपूर ने कहा कि भारत में त्योहार सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का परिचय देते हैं और होली मिलन समारोह भाईचारे व एकता का संदेश देते हैं। 

डा वीएस उपाध्याय ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत ऋतु के शुभारंभ का प्रतीक है। इसी क्रम में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा, डा मदन मोहन वर्मा, नरेश सेठ ने गीत गाकर जमकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।  

  • इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर शकील अहमद, राकेश श्रीवास्तव, मनोज चतुर्वेदी, सीए राजेश राज गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, संजय श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, अमित पाण्डेय, गोपी चन्द साहू, शत्रुघ्न मौर्य, मदन गुप्ता, परमजीत सिंह, डा संदीप मौर्य, राधेरमण जायसवाल, शिवानन्द अग्रहरि, आरपी सिंह, अनिल वर्मा, लखन श्रीवास्तव, नीरज शाह, सुशील अग्रहरी, योगेश साहू, नीलू सेठ, शैल मौर्य, मधु चतुर्वेदी, गायत्री साहू, मिदहत फात्मा, हेमा श्रीवास्तव, उर्मिला सिंह, कविता वर्मा, अंजलि कपूर, राजन बैंकर, रविन्द्र कालरा, संगीता गुप्ता, सुधा रानी, पुष्पा श्रीवास्तव, ज्योति शाह, डा प्रकाश अग्रहरी, चेतन टंडन, डा अर्पित कपूर, वीरेन्द्र मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ