शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोल्हागौर गांव निवासी मोहम्मद कैफ का चयन एसएससी सीजीएल में हो गया। घोषित हुये परिणाम में किसान मोहम्मद उरमान के बेटे मोहम्मद कैफ ने जब अपना रोल नंबर चेक किया तो उनका खुशी का ठिकाना न रहा। यह बात जब अगले दिन गाँव में फैलना शुरू हुआ तो गांव में खुशी का माहौल बना रहा। परिवार वालों ने मिठाई बांटकर एक—दूसरे को खुशी का इजहार किया। मोहम्मद कैफ का चयन होने से उनके बड़े पिता हाजी मोहम्मद जौवाद के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रमोद चौहान, पूर्व प्रधान शेर बहादुर यादव, जसवंत चौहान, रूबल यादव, डॉ राजेश यादव, अमरभान यादव, छैला यादव, अरशद अली, अहद अली आदि ने बधाई दिया।
0 टिप्पणियाँ