जौनपुर: पांचवीं की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा एक दिन के लिए बनीं बीएसए- Chakradoot

जौनपुर: पांचवीं की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा एक दिन के लिए बनीं बीएसए- Chakradoot



  • जिलाधिकारी ने शबासी देते हुये दी प्रोत्साहन राशि
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दीपिका विश्वकर्मा कक्षा 5 कम्पोजिट विद्यालय तारा (उमरी) मुफ्तीगंज को एक दिन के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। यह दिवस विशेषकर महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा व प्रेम प्रकट करते हुये महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में मनाया जाता है। 

बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने छात्रा को एक दिन के लिए बीएसए बनने पर शुभकामना दिया। कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर विभागीय कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया। दीपिका ने कार्यों की समीक्षा करते हुये जानकारी प्राप्त किया।

दीपिका ने अपने प्रभावी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। ज़िलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने छात्रा की प्रतिभा से मंत्र—मुग्ध होकर उसके लिये 11000 धनराशि फिक्स करने की बात कही जिसका प्रयोग वह 18 वर्ष पूर्ण होने पर कर सकेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने दीपिका को ईनाम स्वरूप 5100 रूपये दिया। दीपिका ने सभी को महिला दिवस की शुभकामना देते हुये कहा कि वह भविष्य में पढ़—लिखकर अपने माता—पिता का नाम रौशन करना चाहती है। आज बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। मैं सभी बहनों से अपेक्षा करती हूं कि वह भी पढ़—लिखकर अच्छे पदों पर आसीन होकर समाज, देश व महिलाओं और बच्चों की सेवा करें जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकें।


वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर



नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ