- विधायक के भातृशोक पर श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर शोकसभा का आयोजन
सुइथाकला, जौनपुर। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह के भाई दुर्गेश सिंह के निधन पर श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर में सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन हुआ। जिसमे मृतक की आत्मा की शांति कै लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस कमी की भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती: प्रबंधक
गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने विधायक के भाई के निधन को संपूर्ण समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। प्रबंधक ने कहा कि इस कमी की भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती। उन्होंने इस हृदय विदारक घटना को परिवार पर वज्रपात बताया। प्रधानाचार्य डॉ अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि विधायक के छोटे भाई का असामयिक निधन पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत दुखद घटना है।
इन लोग रहे मौजूद
इस दौरान संतोष कुमार सिंह, विनय त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, अरुण मौर्य, डॉ. शोभनाथ यादव, प्रेमनाथ सिंह चंदेल, राकेश सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह बबलू आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दी है।
0 टिप्पणियाँ