सुइथाकला,जौनपुर। क्षेत्र के ब्लॉक परिसर में बुधवार को एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें विधायक रमेश सिंह के छोटे भाई एवं पूर्व सांसद हरिवंश सिंह के छोटे पुत्र दुर्गेश सिंह के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा का आयोजन प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
- यह पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत दुखद घटना है
डॉ. उमेश चंद तिवारी ने कहा कि दुर्गेश सिंह का निधन उद्योग जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। इसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती। यह पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत दुखद घटना है। इसमें विकास खंड अधिकारी जितेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभा में मौजूद लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
- इन सभी उपस्थित रहे
इस अवसर पर ब्रह्मानन्द आईएसबी, जय प्रकाश मौर्य एडीओ पंचायत प्रधान हरिश्चंद्र, ग्राम पंचायत सचिव सौरभ मिश्रा, राजेंद्र सिंह सोनल, बड़े बाबू मनोज, प्रधान तेज बहादुर, दीन बन्धु गुप्ता, उपेन्द्र 'दादा' पाण्डेय, सुनील सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ