जौनपुर: विकास भवन का लेखा परीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - Chakradoot

जौनपुर: विकास भवन का लेखा परीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - Chakradoot | Auditor of Jaunpur Vikas Bhavan arrested red handed taking bribe - Chakradoot


मछलीशहर, जौनपुर। योगी सरकार के लाख सख्ती के बावजूद भी आये दिन एण्टी करप्शन टीम तमाम विभागों के कर्मचारियों को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ रही है। इसी क्रम में एण्टी करप्शन टीम वाराणसी ने एक और कर्मचारी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए मछलीशहर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया था कि उसकी मां सुदामा (ग्राम प्रधान) द्वारा कराये गये कार्य के आडिट करने के एवज में 30 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी।

इसे संज्ञान में लेते हुए एंटी करप्शन टीम वाराणसी निरीक्षक नीरज सिंह ने जाल बिछाकर शुक्रवार को दिन में करीब साढ़े 12 बजे ज्येष्ठ लेखा परीक्षक लेखा परीक्षा विभाग विकास भवन को रंगे हाथ 30 हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया। बताया गया कि पकड़ा गया कर्मचारी सत्य नरायण पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम घाटमपुर पोस्ट मेलारा बेलवाई माधोपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर है। समाचार लिखे जाने तक उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही थी। वहीं इसके बाबत जिम्मेदार से जानकारी लेने का प्रयास असफल रहा।
नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ