जौनपुर: दो बसों की आपस में हुई टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल

Jaunpur: Two buses collide, 5 devotees injured | जौनपुर: दो बसों की आपस में हुई टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल

जौनपुर: दो बसों की आपस में हुई टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल- Chakradoot

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लुम्बिनी—दुद्धी मार्ग पर स्थित लपरी गांव के समीप बीती रात लगभग 1 बजे दो बस की आपस में टक्कर हो गयी। इस दौरान 5 श्रद्धालु घायल हो गये जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को उड़ीसा से एक निजी बस करीब 45 श्रद्धालुओं को तीर्थ कराने के लिए निकली थी। 

शनिवार की सुबह श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन अयोध्या में कराने के बाद वह जब काशी के लिए रवाना हुई। इसी दौरान सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लुम्बिनी—दुद्धी मार्ग पर स्थित लपरी गांव के समीप रात करीब 1 बजे जब पहुंची तो सामने से गुजर रही दूसरी बस से टकरा गई। टक्कर होते ही बस में सवार 5 श्रद्धालु गंभीर रूप घायल हो गये।

टक्कर की आवाज सुनकर आस—पास के लोग एकत्रित हो गये जिन्होंने घटना की जानकारी सरायख्वाजा थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल उडीसा के थाना झरभन के डभ्भा गांव निवासी बिलासे साहू का पुत्र जयद साहू (59), हजनैन का पुत्र जमुना साहू (60), फोत्तो बाई (60) पत्नी निलांबर, केमोती साहू (57) पत्नी निरंजन साहू, पिलासनी साहू (59) पत्नी जयैद साहू को एम्बुलेंस से इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।

वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर



नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ