जौनपुर: रमेश सिंह बने निषाद पार्टी विधानमंडल दल के नेता - Chakradoot
जौनपुर। उत्तर-प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए निषाद पार्टी ने जनपद जौनपुर के शाहगंज सीट से विधायक के रूप में निर्वाचित रमेश सिंह को अपना विधानमंडल दल का नेता चुना है। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे द्वारा भेजे गए पत्र से रविवार को श्री सिंह को इस बात की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्हें मंगलवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र के पूर्व कार्यमंत्रणा समूह एवं सर्वदलीय बैठक में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ बुला लिया गया।
विधायक ने बीते विधानसभा के आम चुनाव में लगातार चार बार से सपा के कब्जे में रह चुकी शाहगंज सीट से सपा को बेदखल करते हुए निषाद पार्टी से जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व दो बार मंत्री रह चुके शैलेंद्र यादव 'ललई' को हराते हुए पूर्वांचल की इस बेहद प्रतिष्ठापरक सीट पर भाजपा गठबंधन के सहारे निषाद पार्टी का परचम लहराया। क्षेत्र में उनकी इस उपलब्धि पर भाजपा व निषाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बाजारों में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाईं। इस संबंध में पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लायक समझा है जो सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि शाहगंज की जनता का सम्मान है। उक्त जिम्मेदारी पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
0 टिप्पणियाँ