कविता: दोस्ती
खुशियों की चादर ओढ़े आती है दोस्ती
जीवन में खुशियों की बहार लाती है दोस्ती।
दिल के गमों को मिटाती है दोस्ती
कभी हंसाती तो कभी रुलाती है दोस्ती।
दुनिया के रिश्तों में सबसे सुंदर होती है दोस्ती
हर किसी के नसीब में नहीं होती है दोस्ती।
गलत राह पर जाने से बचाती है दोस्ती
जीवन के सही पथ को दिखलाती है दोस्ती।
जिसका दुनिया में कोई नहीं उनके लिए सब कुछ बन जाती है दोस्ती।
रूठी हुई जिंदगी को मनाती है दोस्ती
जिनकी जिंदगी में रूखापन हो ऐसे जीवन को गुलजार बनाती है दोस्ती।
जिंदगी के मुरझाए फूल खिलाती है दोस्ती
नए साल में सबको मिले ऐसी दोस्ती।
एक दूसरे के लिए ऐसे जियें कि दुनिया के लिए मिसाल बने दोस्ती।
नसु एंजल नागपुर महाराष्ट्र
0 टिप्पणियाँ