जौनपुर: सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 6 जनवरी से

  • प्रतिदिन संकीर्तन का होगा नगर भ्रमण: डा. क्षितिज शर्मा

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 6 से 12 जनवरी तक नगर के सिद्धार्थ उपवन में होगा। उक्त कथा का समय शाम 4 बजे से 7 तक सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी संयोजक डा. क्षितिज शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कथा व्यास के रूप में कमल लोचन प्रभु जी अध्यक्ष इस्कान मीरा रोड—मुम्बई एवं वापी—गुजरात का आगमन हो रहा है। 

डा. शर्मा ने यह भी बताया कि प्रतिदिन दोपहर 2 से 4 बजे तक नगर के मुख्य मार्ग पर संकीर्तन होगा जिसके बाद 4 से 5 बजे तक कथा स्थल पर संकीर्तन होगा। साथ ही 5 से साढ़े 6 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा के बाद साढ़े 6 से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद 7 से 8 बजे तक प्रसाद वितरण के साथ उस दिन के कथा का समापन हो जायेगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने केी अपील किया है।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ