- ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में कम्मरपुर की टीम विजेता
- दौड़ में बृजभान व मो. कैफ प्रथम
सुइथाकला। विकासखंड क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में स्थित बृहद खेल स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद ही स्वस्थ मानव जीवन का आधार है।
उन्होंने बताया कि खेलकूद न केवल सामाजिक दूरी को समाप्त करता है बल्कि मन की दूरियों को भी मिटाने का काम करता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को खेलकूद में रुचि लेने की अपील की। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि तमाम शारीरिक और मानसिक बीमारियों की सबसे बड़ी वजह नौजवानों का खेल से दूरी बनाना है। कहा कि यदि हम वास्तव में तन और मन से स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हमें स्वयं और बच्चों को भी खेल की तरफ प्रेरित करना होगा।
उन्होंने कहा कि मोबाइल और सोशल मीडिया पर समय नष्ट करने के बजाय हम व्यायाम और खेल से अपने आप को जोड़ें। विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुभाष चंद्र ने कहा कि शुगर और हृदय से संबंधित बीमारियां हमारे युवाओं को अपनी गिरफ्त में इसलिए ले रही हैं कि हम खेल के महत्व को नहीं समझते। कबड्डी में कम्मरपुर (डकहा), वॉलीबॉल में डेहरी की टीम विजई हुई। 100 मी.दौड़ में मो.कैश, 200 मी. में सैफुद्दीन, 400 मी. में अनुराग, 800 मीटर दौड़ में बृजभान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सकुशल आयोजन में ग्राम प्रधान तनुजा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बीओ विकास वर्मा और प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह ने संयुक्त रूप से आभार जताया। निर्णायक पीआरडी आनन्द यादव रहे। मौके पर सहायक विकास अधिकारी ब्रह्मानंद यादव यादव सहित पीआरडी के जवान व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ