जौनपुर: स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: राकेश

जौनपुर: स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: राकेश


जौनपुर: स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: राकेश

  • अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने संगोष्ठी का किया आयोजन

जौनपुर। स्वामी विवेकानंद जी के 161वें जन्म जयंती के अवसर पर ख्वाजदोस्त सिपाह स्थिति स्वामी विवेकानंद पार्क में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय।

 स्वामी जी ने पूरे विश्व में हिन्दू दर्शन के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार किया। कई सार्वजनिक व निजी व्याख्यानों का आयोजन किया। उनके सिद्धांत पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वरिष्ठ नेता इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि आज स्वजातीय बंधुओं को एकजुट होने का समय है हमें राजनीतिक रूप से जागृत होना होगा, तभी समाज में हम अपना स्थान बना पाएंगे। कायस्थ कल्याण समिति के डॉ. अशोक अस्थाना ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जन्म कोलकाता के एक कुलीन कायस्थ परिवार में हुआ था। 

इनके बचपन का नाम नरेन्द्र था। प्रदीप श्रीवास्तव डीओ, प्रदीप अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव आडिटर, सुनील अस्थाना एडवोकेट ने भी अपने विचार रखे। कायस्थ वंश इंटरनेशनल के मयंक नारायण ने युवाओं को आगे आने व समाज को एकजुट करने पर बल दिया। राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के दयाशंकर निगम, सभासद नंदलाल यादव, नीलमणि श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर आनन्द मोहन श्रीवास्तव, शशि भंडारी, सरोज श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, प्रमोद दादा, पत्रकार देवेन्द्र खरे, अंबुज शिवाजी, राजेश श्रीवास्तव, आयुष अस्थाना, गौरव श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, कायस्थ महा परिषद के शरद श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, हृदयांश श्रीवास्तव, राजेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव संजय अस्थाना ने किया।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ