जौनपुर: 10वीं जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न

जौनपुर: 10वीं जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न


  • चैम्पियनशिप दिवंगत अनुराग यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद नगर के एक मैरिज हॉल में आयोजित 10वीं जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2024 का पहला दिन यानी 17 दिसम्बर को उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। यह चैम्पियनशिप दिवंगत अनुराग यादव (जौनपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी) को समर्पित थी। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अतुल सिन्हा जिला खेल अधिकारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि "ताइक्वांडो न केवल खेल है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मरक्षा और आत्मविश्वास का प्रतीक है।"

विशेष अतिथि एडवोकेट दुष्यंत सिंह अध्यक्ष जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा "खेल हमारे जीवन में साहस और आत्मनिर्भरता का संचार करता है। ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए यह मंच एक सुनहरा अवसर है।"

चैम्पियनशिप का संचालन अरविन्द सिंह सचिव जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के निर्देशन में हुआ और समन्वयक की भूमिका डॉ. मनोज मानव कोषाध्यक्ष जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने निभाई।

जौनपुर के कोचों का योगदान चैम्पियनशिप में जौनपुर के अनुभवी कोचों का विशेष योगदान रहा जिनमें अमन डबगरवाल कोबरा काई एकेडमी, संजय पाल, स्वेता सिंह, आशुतोष सिंह, सोनू बेनवंशी, कुलदीप कुमार, यशवीर सोनकर, डॉ. मनोज मानव चंद्रावती वॉरियर्स ताइक्वांडो एकेडमी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह और विमल पाल ने संयुक्त रूप से किया। पहले दिन के मुख्य कार्यक्रम चैम्पियनशिप के पहले दिन ताइक्वांडो पूमसे और ऑफिशियल ताइक्वांडो फाइट्स का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्र—मुग्ध कर दिया।

वहीं बताया गया कि दूसरे दिन का कार्यक्रम यानी 18 दिसम्बर को चैम्पियनशिप के दूसरे दिन फ्रेशर फाइट्स का आयोजन किया जाएगा जिसमें नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस चैंपियनशिप को जौनपुर के प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी दिवंगत अनुराग यादव की स्मृति में समर्पित किया गया। उनकी खेल भावना और उपलब्धियों को याद करते हुए पूरे आयोजन में उन्हें सम्मान दिया गया। इस मौके पर कहा गया कि "जीवन में ऊंचाई छूने के लिए गिरने का डर छोड़ना पड़ता है, जो हर हार से सीख लेता है, वही असली विजेता बनता है।" "खेल हमें शारीरिक मजबूती ही नहीं, मानसिक शक्ति और आत्मनिर्भरता का भी पाठ पढ़ाते हैं।" आयोजन के सफल समापन पर खिलाड़ियों, आयोजकों और कोचों को बधाई दी गयी। इस चैम्पियनशिप ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि खेल भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ