- प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. रमेश चंद तिवारी गुरुजी के जयंती समारोह का आयोजन
सुइथाकला, जौनपुर। देश एवं प्रदेश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य व अध्यात्मिक उन्नति के पोषक एवं महान समाजसेवी डॉ. रमेशचंद्र तिवारी गुरुजी का जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय ऊंचगांव में धूमधाम, वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा -अर्चना एवं हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया।
जन्मदिवस पर समाज के प्रति किए गए उनके योगदानों को याद किया गया। प्रबंधक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने कहा कि देवपुंज गुरुजी का जीवन समाज के सर्वांगीण विकास एवं मानवता की सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहा। गरीबों दीन, दुखियों, पीड़ितों, शोषितों, असहायों और मजबूर लोगों की सहायता करना उनका स्वभाव था। परोपकार उनके रोम- रोम में भरा था जिसके कारण वह आज भी लोगों के दिल में बसे हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र का चौमुखी विकास हो रहा है जो पूज्य गुरुजी का सपना था। डॉ.तिवारी ने कहा कि समाज का बहुमुखी विकास करके ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। वर्तमान ब्लाक प्रमुख उनके सपने को साकार कर रही हैं। डॉ. राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि देवपुंज गुरुजी हमेशा सबके सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे।
पीड़ितों के आंसू पोंछना व परहित उनके जीवन का मूल मंत्र था। उनकी अध्यात्मिक व विकासवादी विचारधारा को आत्मसात करते हुए समाज को उन्नति के शिखर पर ले जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी, डॉ नीरज मिश्रा प्राचार्य, प्रधानाध्यापक रमापति दुबे, मोहम्मद एहतेशाम कार्यवाहक प्राचार्य डीएलएड, डॉ.विजय प्रकाश शुक्ला, अमरजीत मिश्रा, चंद्रभूषण सिंह, पप्पू सिंह, गंगा यादव, दयाराम पांडेय, राजेश उपाध्याय, त्रिभुवन सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ