चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में 15 नवम्बर को भव्य देव दीपावली का आयोजन होगा। मां शीतला मातारानी का दरबार व पवित्र कुंड 51 हज़ार दीपों व झालरों से जगमग होगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसकी रूप—रेखा तैयार कर ली गई है। बुधवार को झालर लाइट लगाने व स्टेज बनाने का कार्य होता रहा। तालाब की साफ सफाई भी करवाई गई है।
मां श्री शीतला धाम कुण्ड कार्यसमिति के बैनर तले विगत वर्ष की तरह इस बार भी भव्य देव दीपावली का अयोजन किया गया है। 15 नवंबर को देव दीपावली के दिन गोरखपुर सांसद व भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन का आगमन होगा। श्रीराम झांकी, शिव तांडव, कृष्ण राधा झांकी सहित तमाम संस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नग रपालिका कर्मी तालब की सफ़ाई में जुटे हुये हैं तथा आस—पास रंगाई—पुताई भी करवायी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ